Parliament Session 2024: 25 नवंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र का पहला हफ्ता हंगामे की भेंट चढ़ गया, लेकिन सोमवार को दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद मंगलवार को संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चली. हालांकि विपक्ष अभी भी अदाणी, मणिपुर मामले, संभल हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहा है.
इसके अलावा, आज कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला किसानों को फसलों की एमएसपी गारंटी देने पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिससे एक बार फिर से संसद में हंगामें के आसार है.
किसानों को MSP गारंटी के लिए संसद में स्थगन प्रस्ताव
वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अदाणी मामले पर चर्चा के लिए संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. दरअसल, विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है. वहीं, डीएमके सांसद ने भी चक्रवाती तूफान फेंगल से तमिलनाडु में हुई तबाही और दो हजार करोड़ रुपये की अंतरिम राहत की मांग पर चर्चा के लिए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.
इसे भी पढें:- Stock Market: बढ़त के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स–निफ्टी का हाल