Saudi Arabia: जेद्दा पहुंचे NSA अजित डोभाल, यूक्रेन पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में होंगे शामिल

New Delhi: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल शनिवार को सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचे हैं। सऊदी अरब में भारतीय राजदूत सुहेल खान और महावाणिज्यदूत मोहम्मद शाहिद आलम ने जेद्दा हवाईअड्डे पर डोभाल का स्वागत किया। अजित डोभाल रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर चर्चा के लिए सऊदी अरब की मेजबानी में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और अन्य अधिकारियों के एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।

रियाद में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि एनएसए अजित डोवाल यूक्रेन पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जेद्दा पहुंचे। जेद्दा हवाईअड्डे पर राजदूत डॉ. सुहेल खान और महावाणिज्य दूत मोहम्मद शाहिद आलम ने उनका स्वागत किया।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *