तापमान में बढ़ोतरी के साथ बढ़ेगा कोहरा, यूपी समेत कई राज्यो में शीत लहर का कहर

Weather news: दिल्ली-एनसीआर आज कोहरे की चादर में लिपटा दिख रहा है. ऐसी धुंध के साथ सुबह की शुरुआत हुई कि सड़कें हों या आसमान, कुछ भी साफ नजर नहीं आया. नई दिल्ली में टेंपरेचर भले ही 7 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच है, लेकिन नॉर्थ से लेकर ईस्ट और सेंट्रल इंडिया तक सर्दी अब नए दौर में एंट्री ले चुकी है. अगले कुछ दिनों के दौरान घने कोहरे, शीतलहर और कोल्ड डे का ऐसा सिलसिला बनने वाला है, जो रोजमर्रा की जिंदगी की रफ्तार पर सीधा प्रभाव डालेगा. जानिए आपके इलाके में आज कैसा मौसम है और अगले कुछ दिन कितनी सर्दी रहने वाली है.

अगले 2 दिन सताएगा कोल्ड डे

नॉर्थ-वेस्ट इंडिया और बिहार में अगले 5 दिन में घना कोहरा छा सकता है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अगले 2 दिन शीत दिवस रहने की संभावना है. वहीं, नॉर्थ-वेस्ट और सेंट्रल इंडिया में अगले 3 दिन में मिनिमम टेंपरेचर में 2-4 डिग्री सेल्सियस धीरे-धीरे बढ़ सकता है. उसके बाद के अगले 4 दिन इसमें कोई खास बदलाव नहीं होगा.

यूपी के कई शहरों में जीरो विजिबिलिटी

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ अब बहुत घना कोहरा लोगों को काफी परेशान कर रहा है. वहीं,मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ समेत पश्चिमी यूपी के अधिकतर इलाकों में सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा है. जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ी है तो वहीं, ट्रेनों पर भी इसका असर दिख रहा है.

बिहार में कोहरे का अलर्ट

यूपी से सटे बिहार में भी आज घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी पटना, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, सहरसा, दरभंगा और भागलपुर समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा और विजिबिलिटी भी कम हो जाएगी.

पूर्वी भारत में कितना बदलेगा तापमान?

ईस्ट इंडिया में अगले 2 दिन न्यूनतम तापमान में ज्यादा नहीं बदलेगा. उसके बाद के 3 दिन तक 2-4 डिग्री सेल्सियस धीरे-धीरे बढ़ सकता है. उसके भी बाद के 2 दिनों तक कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

पहाड़ों पर बर्फबारी

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश दोनों ही राज्यों में आज से मौसम बिगड़ने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से IMD ने अगले 3 दिनों तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. हालांकि अगले 5 दिन तक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर और ऊना समेत कई जिलों में शीतलहर और कोहरे के कारण कड़ाके की सर्दी का सितम जारी रहेगा.

उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी

उत्तराखंड के 4 जिलों में नदी-नाले और झरने जम चुके हैं, जिसमें पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाके शामिल है. इन इलाकों में पानी की पाइपलाइन भी जम चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें:-बीएमसी में पहली बार भाजपा का बनने जा रहा मेयर, पीएम मोदी ने जताया जनता का आभार, कहा- धन्यवाद महाराष्ट्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *