संसद सत्र के पांचवे दिन भी विपक्ष का हंगामा, 12 बजे तक के लिए स्‍थगित हुई दोनों सदनों का कार्यवाही

Winter Session of Parliament: शुक्रवार को संसद में हंगामें के चलते सोमवार के लिए स्‍थगित कर दिया गया था. ऐसे में आज फिर से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई, लेकिन सत्र के शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. दरअसल, अदाणी समूह पर लगे आरोपों और संभल हिंसा समेत कई विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण अब तक संसद के दोनों सदन ठीक से नहीं चल पाए हैं, वहीं, आज भी गतिरोध बरकरार है.

संसद की कार्यवाही शुरू

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे और अदाणी मामले, संभल हिंसा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और अजमेर शरीफ दरगाह विवाद के साथ ही मणिपुर हिंसा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग पर अड़े हैं, जिसके चलते राज्‍यसभा और लोकसभा दोनों सदनों की ही कार्यवाही को दोपहर 12 बजें तक के लिए स्‍थगित कर दी गई.

‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे पीएम मोदी

इसके अलावा, बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम चार बजे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे. प्रधानमंत्री इस फिल्म को संसद भवन के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में देखेंगे. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट के कई मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी रहेंगे.

इसे भी पढें:-

Gold Price Today: यूपी में सस्‍ता हुआ सोना, ए‍क मिस्‍ड कॉल से जानें गोल्‍ड-सिल्‍वर का लेटेस्‍ट अपडेट  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *