Winter Session of Parliament: संसद सत्र के पांचवें दिन यानी सोमवार को शीतकालीन सत्र की जैसे ही शुरुआत हुई, वैसे ही दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. दरअसल, अदाणी समूह पर लगे आरोपों और संभल हिंसा समेत कई विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण अब तक संसद के दोनों सदन ठीक से नहीं चल पाए हैं, वहीं, आज भी हंगामें को देखते हुए ही राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों की ही कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.
मंगलवार तक के लिए स्थगित संसद की कार्यवाही
दरअसल, संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे और अदाणी मामले, संभल हिंसा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और अजमेर शरीफ दरगाह विवाद के साथ ही मणिपुर हिंसा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग पर अड़े हैं, जिसके चलते राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों की ही कार्यवाही कुछ देर चलने के बाद दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई थी, लेकिन दोबारा कार्यवाही शुरू होने के बाद भी विपक्ष का हंगामा जारी ही रहा. ऐसे में दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
इसे भी पढें:- Stock Market: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, जानें सेंसेक्स–निफ्टी का हाल