नौ दशक बाद नए रूप में दिखेगी हेरिटेज ट्रॉली
हिमाचल प्रदेश। जोगिंद्रनगर में एशिया के सबसे पहले रोपवे पर दौड़ने वाली हेरिटेज ट्रॉली का आधारभूत ढांचा अब नौ दशकों के बाद एक नए रूप में दिखने वाला है। हेरिटेज ट्रॉली के नए आधारभूत ढांचे को मेट्रो की तरह लुक दी जाएगी, जिसमें करीब 15 से 20 लोग एकसाथ सफर कर सकेंगे। इसका लाभ पर्यटकों को भी मिलेगा। रोपवे के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए पंजाब राज्य विद्युत बोर्ड के इंजीनियरों ने ताकत झोंक रखी है। परियोजना के उच्चाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बफर जोन से वींचकैंप तक करीब चार किलोमीटर के ट्रैक को 2250 नए स्लीपरों से चकाचक कर लिया गया है। लोहे और लकड़ी की बनी ट्रॉली को मेट्रो ट्रेन की तरह विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। लाखों रुपये की धनराशि ट्रॉली के नये स्वरूप पर खर्च की जाएगी। इससे पहले तीन करोड़ रुपये हॉलेज रोपवे के जीर्णोद्धार पर खर्च किए जा चुके हैं। करीब 16 सौ मीटर स्टील रोपवे को भी बदला जा रहा है, ताकि रोमांच का सफर और भी सुरक्षित हो सके। बफर जोन से 18 नवंबर तक करीब डेढ़ किलोमीटर हॉलेज रोपवे पर स्टील रोप को बदलने का कार्य अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। 18 नंबर से वींचकैंप तक करीब ढाई किलोमीटर तक स्टील रोप को बदलने की तैयारी है। करीब तीस लाख रुपये रोपवे पर बिछाए जा रहे नए स्टील रोप पर खर्च किए जा रहे हैं। जबकि दस लाख से अधिक की राशि का प्रस्ताव ट्रॉली के ढांचे को बदलने पर खर्च करने की तैयारी है। इस बात की पुष्टि परियोजना के अधीक्षण अभियंता हरीश शर्मा ने की है।