नई दिल्ली। इस समय देश में नए-नए टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। इस समय को टेक्नोलॉजी का दौर माना जा रहा है। हम सभी अपने-अपने मोबाइल चार्जर से चार्ज करते हैं और वाईफाई के माध्यम से इंटरनेट यूज करते हैं। यह एक सामान्य सी बात है। लेकिन आए दिन नई-नई तकनीक सामने आ रही है। हांलाकि आपने अब तक सुना होगा कि वाई-फाई का इस्तेमाल मोबाइल फोन या लैपटॉप पर इंटरनेट चलाने के लिए होता है, लेकिन अब इसका इस्तेमाल आपके मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए भी किया जाएगा । जल्द ही चार्जर्स के बड़े बाजार की हालत पतली हो सकती है, क्योंकि इस तकनीक के बाद अब चार्जर की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इस नई तकनीक के बाजार में आते ही पावर बैंक की भी छुट्टी हो जाएगी। आप इस तकनीक की मदद से आप चलते फिरते अपने मोबाइल फोन पर इंटरनेट चला सकते हैं और ऐसा करते करते अगर आपका फोन चार्ज भी हो जाएगा।
इस तकनीक को यूनिवर्सिट ऑफर वॉशिंगटन के वैज्ञानिकों ने 2015 तैयार किया था। लेकिन यह अभी तक बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। वैज्ञानिकों ने इस नई तकनीक को पावर ओवर वाई-फाई नाम दिया है। मतलब अब वो दिन दूर नहीं जब हम बिना किसी वायर को अपने मोबाइल में जोड़ उसमें लगातार काम करते हुए भी किसी भी समय और कहीं से भी अपने फोन की बैटरी को फुल कर सकते हैं।
फास्ट चार्जिंग
इस नई तकनीक की मदद ले आप इंटरनेट कनेक्शन यानी वाई फाई से 30 फुट की दूरी से भी अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। वहीं इस तकनीक को तैयार करने वाले वैज्ञानिकों का यह भी दावा है कि यह मोबाइल चार्जर के मुकाबले आपके फोन को जल्द चार्ज भी कर देगा।
कैसे करेगी काम?
पावर ओवर वाई-फाई टेक्नोलॉजी रेडियो फ्रीक्वेंसी तकनीक पर काम करती है। इसमें इस्तेमाल किए जाने वाली डायरेक्ट करंट को Wi-Fi में बदलकर हवा में फैलाया जाता है और एक खास सॉफ्टवेयर के जरिए मोबाइल फोन की बैटरी चार्ज होने लगती है।