दिल्ली विश्वविद्यालय में 17 फरवरी से चलेंगी ऑफलाइन कक्षाएं…

नई दिल्‍ली। दिल्ली विश्विद्यालय में 17 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस बात की घोषणा विश्वविद्यालय प्रशासन ने दी है। इसे लेकर विस्तृत आदेश शाम तक जारी हो जाएगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वह अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए भूख हड़ताल खत्म कर दें। गौरतलब है कि कक्षाएं न चलने से छात्र भूख हड़ताल पर हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को न खुलने के विरोध में मंगलवार को कुलपति कार्यालय के नजदीक एक छात्र ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। इससे प्रदर्शन स्थल पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने आनन-फानन में छात्र को रोका।

जांच में पता चला कि छात्र ने पेट्रोल में पानी मिला रखा था। फिर भी उसे हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया और उसकी काउंसलिंग करवाई। वहीं विश्वविद्यालय बंद रखने के लिए डीयू के फैसले के खिलाफ बुधवार को छात्र संगठन स्टूडेंड फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ‘सड़क पे कक्षा’ लगाई। इसमें मिरिंडा हाउस की एक प्रोफेसर छात्रों की क्लास लेती नजर आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *