कोलकाता। कोलकाता में दुर्गा पूजा की तरह ही अब काली पूजा के मौके पर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की आकृति वाले पंडाल लगाए गए है। जिनको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है। बंगाल के अलग-अलग जिलों में काली पूजा आयोजकों ने दुबई के इस प्रसिद्ध लैंडमार्क की प्रतिकृति का पंडाल तैयार किया है। इससे पहले दुर्गा पूजा में बुर्ज खलीफा इमारत वाली आकृति के पंडालों को लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित करना पड़ा था। लेकिन अब उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में 106 फुट ऊंचे पंडाल और राज्य के दक्षिणी हिस्से में पुरबा बर्धमान जिले के छोटोनिलपुर में 60 फुट ऊंचे पंडाल को देखने के लिए लोगों की कतार लग रही है। भारी भीड़ पर जलपाईगुड़ी शहर में पूजा का आयोजन करने वाले नबरुन संघ ने दावा किया कि लोगो को पंडाल में प्रवेश के लिए कई द्वार बनाए गए हैं, तो निकलने के लिए भी कई दरवाजे हैं साथ ही स्वयंसेवक भीड़ का अच्छी तरह से प्रबंधन कर रहे हैं। पूजा समिति के सचिव राजेश मंडल ने कहा कि हमने सुनिश्चित किया है कि किसी को भी बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाए और पार्क के अंदर पंडाल को केवल दूर से ही देखा जा सकता है। हम पुलिस और प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं और सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। मंडल ने कहा कि रविवार को मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।