नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में चौथे क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक शुरू हुई। बैठक में भारत, जापान, अमेरिका और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री शामिल हो रहे हैं। वहीं बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि चारों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत हैं, अब क्वाड में भी हमारे रिश्ते मजबूत होना चाहिए।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने, भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और जापानी विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा शामिल हैं। सभी नेता क्वाड के सकारात्मक और महत्वाकांक्षी एजेंडे पर चर्चा करेंगे।
वहीं बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया, जापान और हमारे देश के पीएम और राष्ट्रपति जो बाइडन ने सामूहिक रूप से हमें मार्गदर्शन दिया था। उन्होंने क्वाड के लिए एक विजन पेश किया। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम सब काम में जुटे हुए हैं।
मुझे लगता है कि क्वाड ने बहुत अच्छा काम किया है। हमारे द्विपक्षीय संबंध बहुत मजबूत रहे हैं। इसी आधार पर क्वाड में प्रगति होगी।