उत्तराखंड। विधानसभा चुनाव की तैयारी अंतिम मोड़ पर है। वही आज यानि शुक्रवार को 35 भारी बर्फबारी वाले मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। वहीं अपेक्षाकृत कम बर्फबारी या ज्यादा दूरी वाले बूथों के लिए शनिवार को 1442 पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी।
14 फरवरी को होने वाले मतदान पर बर्फबारी भारी न पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए खास तैयारी की गई है। चुनाव आयोग से मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने भारी बर्फबारी वाले बूथों के लिए 72 घंटे पहले पोलिंग पार्टियां भेजने की अनुमति ली है। वहीं उत्तरकाशी के 17 और पिथौरागढ़ के 18 बूथों के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी।
इसके बाद शनिवार को जिन 1442 मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां जाएंगी, उनमें उत्तरकाशी के 72, चमोली के 34, रूद्रप्रयाग के 18, टिहरी के 463, देहरादन के 121, पौड़ी गढ़वाल के 278, पिथौरागढ़ के 142, बागेश्वर के 14, अल्मोड़ा के 238, चंपावत के 38, नैनीताल के 24 बूथ शामिल हैं। मतदान से एक दिन पहले प्रदेश के 10 हजार 222 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी।