वाराणसी। वाराणसी और आसपास के अन्य जिलों में ठंड और गलन के कारण घर से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है। हर गली, मोहल्ले और घाटों पर बैठे लोग ठंड से थर-थर कांप रहे हैं। हालांकि आज वाराणसी के शहरी इलाके में कोहरा नजर नहीं आया लेकिन धूप भी नहीं निकली। साल 2023 की शुरुआत से लेकर अब तक जिस तरह से बर्फीली हवाएं चल रही हैं, उसी का प्रभाव है कि गलन भी बढ़ गई है।
बता दें कि मौसम में आए इस बदलाव की वजह से इस वर्ष की ठंड ने बीते 8 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। पांच जनवरी के दिन पिछले आठ साल में सबसे ठंडा दिन गुरुवार रहा। यही नहीं अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान भी 8 साल में गुरूवार को सबसे कम रहा। पहाड़ों पर जिस तरह से बर्फबारी हो रही है। उसी का असर मैदानी भाग में देखने को मिल रहा है।
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, सतह से एक किलोमीटर तक पुरवा हवा चल रही है जबकि उसके ऊपर उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। इसमें नमी अधिक है। यही कारण है कि गलन अधिक महसूस हो रही है। फिलहाल चार दिन तक ऐसे ही मौसम बने रहने के आसार हैं। कोहरा पड़ने और तापमान में कमी की भी संभावना है।