नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल ने बीते दिन अपने वीर शहीदों को याद किया। दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र ने स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश की खातिर सर्वोच्च बलिदान करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके महिला दस्ते ने मशाल मोटर साइकिल रैली निकाली। वीरता की दीवार पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर शहीदों के परिजनों को खासतौर से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मिश्र के अलावा बीएसएफ के एसडीजी आईपीएस डॉ. एस एल थाओसेन भी मौजूद थे। शहीदों के परिजनों की उपस्थिति में स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में शहीद सीमा प्रहरियों के परिजनों का सम्मान किया गया। शहीद सम्मान परेड भी आयोजित की गई। मंत्री मिश्र ने परेड की सलामी ली। गृह राज्यमंत्री मिश्र ने महिला मशाल मोटरसाइकिल रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट से होते हुए लाल किला और राजघाट होते हुए सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंची। यहां उसका समापन हुआ।