पटवारी भर्ती परीक्षा की अंतिम तैयारियों में जुटा आरएसएमएसएसबी
राजस्थान। राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने पटवारी भर्ती परीक्षा की अंतिम तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवार सीधी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार बेसब्री से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि भर्ती परीक्षा में पटवारी के पदों के लिए कुल 5,378 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 4,615 रिक्तियां गैर अनुसूचित क्षेत्र और 957 अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित की गई है। उम्मीदवारों के लिए विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पटवारी भर्ती परीक्षा लगातार दो दिन आयोजित की जाएगी। प्रत्येक दिन परीक्षा दो पारियों में होगी। दोनों पारियों में मिलने वाले पेपर को सॉल्व करने के लिए तीन-तीन घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा से संबंधित सूचनाओं के लिए आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करते रहना चाहिए।