PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को ‘भारत टेक्स’ में घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय कपड़ा उद्योग को संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिहं ने दी है. उन्होंने बताया कि इस बार ‘भारत टेक्स’ में 6,000 विदेशी खरीदार हिस्सा ले रहे हैं, जो पिछले साल की अपेक्षा दोगुना है. ऐसे में यह दुनिया का सबसे बड़ा कपड़ा मेला बन गया है.
1,20,000 से अधिक आगंतुकों के शामिल होने की उम्मीद
बता दें कि ‘भारत टेक्स’ का आयोजन 14 फरवरी से शुरू होकर 17 फरवरी तक चलेगा, जिसमें पांच हजार से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे. जबकि 110 से अधिक देशों के खरीदारों तथा 1,20,000 से अधिक आगंतुकों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें नीति निर्माता तथा उद्योग जगत के लोग शामिल होंगे.
इसे भी पढें:-Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर 60 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, करें ये उपाय बरसेगी भोलेनाथ की कृपा