पीएम मोदी ने गोवा में रोजगार मेले को किया संबोधित

पणजी। पीएम मोदी ने आज गोवा के पणजी में रोजगार मेले को डिजिटल माध्‍यम से संबोधित किया। रोजगार मेले में विभिन्न विभागों में पदों के लिए 1,250 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि जहां-जहां राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, डबल इंजन की सरकारें हैं, वहां राज्य सरकारें भी ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गोवा में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, भाजपा शासित सभी राज्यों में एक के बाद एक रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं को केंद्र सरकार भी नौकरी दे रही है। पीएम मोदी ने आगे कहा, आज गोवा सरकार ने अहम कदम उठाया है।

इस दौरान पीएम मोदी ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा, आने वाले कुछ महीनों में गोवा पुलिस समेत अन्य विभागों में कई भर्तियां होने वाली हैं। इससे गोवा पुलिस और मजबूत होगी और नागरिकों, पर्यटकों की सुरक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी सुविधा बढ़ने वाली है। प्रधानमंत्री ने कहा, गोवा रोजगार मेले में जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं, आपके सबसे महत्वपूर्ण 25 साल अब शुरू हो रहे हैं। 2047 तक देश और गोवा का विकास आपको सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *