मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले प्रतिष्ठित और यादगार उपहारों की नीलामी का तीसरा संस्करण शुरू हो गया है। इन उपहारों की बोली लगाने के लिए मुंबई के लोग भी आगे आए हैं। मुंबई भाजपा के अध्यक्ष विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने अयोध्या के श्री राम मंदिर की प्रतिकृति के लिए 51 लाख की बोली लगाई है। जो अभी तक की सर्वाधिक बोली है। अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर की प्रतिकृति लकड़ी की बनी हुई है, जिसकी लंबाई 68 सेंटीमीटर और चौड़ाई 52 सेंटीमीटर है। इस प्रतिकृति का वजन 23 किलोग्राम है। मंगल प्रभात लोढ़ा ने बताया कि पीएम मोदी ने ई नीलामी के माध्यम से हम सभी को देश की सेवा में अपना योगदान देने का अवसर प्रदान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला यह भेंट हमारे घर में आने पर एक धरोहर बन जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई सदैव उनके पीछे खड़ी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की ई नीलामी से मिली रकम गंगा नदीं के संरक्षण और कायाकल्प के उद्देश्य से नमामि गंगे अभियान को प्रदान की जाएगी। विधायक लोढ़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री अक्सर गंगा को देश के सांस्कृतिक गौरव और आस्था के रूप में वर्णित किया है। उत्तराखंड में गोमुख के उद्गम स्थल से लेकर पश्चिम बंगाल में समुद्र में विलय होने तक गंगा नदी ने देश की आधी आबादी के जीवन की समृद्धि का आधार बनाया है। बता दें कि वेब पोर्टल के जरिए तीसरे चरण के स्मृति चिन्हों की में टोक्यो ओलंपिक खेलों के विजेताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को उपहार स्वरूप दिए गए स्पोर्टस गियर और अन्य उपकरण के अलावा दिलचस्प कलाकृतियों की ई नीलामी की जा रही है। इन कलाकृतियों में अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति, चारधाम, रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मॉडल मूर्तियों के अलावा पेंटिंग और अंगवस्त्र शामिल है। ई-नीलामी के इस चरण में 1330 स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी की जा रही है।