करियर के अंत के मौके पर मेरी बधाइयां… PM Modi ने आर अश्विन के संन्यास पर लिखा भावुक पत्र

PM Modi: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में संन्यास ले लिया है. उन्‍होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर बताया कि वह इंटरनेशनल क्रिकट को अलविदा कह रहे हैं. उनके इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया.

अश्विन टेस्ट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इस दौरान अश्विन को सभी ने आगे के जीवन को लेकर बधाई दी. वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन के भारतीय क्रिकेट के योगदान को याद किया है.

पीएम ने की अश्विन की तारीफ

पीएम मोदी ने अश्विन के लिए एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने ऑफ स्पिनर की प्रतिबद्धता को सलाम किया है. इस दौरान पीएम ने अश्विन की जमकर तारीफ की है और उन्हें भारत के महान खिलाड़ियों में से एक बताया है. खासतौर से अश्विन के टी20 वर्ल्ड कप-2022 में पाकिस्तान के खिलाफ लेग साइड पर छोड़ी गई वाइड गेंद को लेकर उनकी चपलता की तारीफ के पुल बंधे हैं.

अश्विन के फैसले ने सभी को किया हैरान

उन्‍होंने आगे कहा कि अश्विन के संन्यास की उम्मीद किसी ने नहीं की थी, लेकिन उन्होंने इस फैसले से सभी को हैरान कर दिया. मोदी ने कहा कि उस समय जब सभी ज्यादा से ज्यादा ऑफ स्पिन की उम्मीद कर रहे थे आपने कैरम बॉल डालकर बोल्ड कर दिया. हालांकि, सभी जानते हैं कि ये आपके लिए भी काफी मुश्किल फैसला रहा होगा. खासकर एक खिलाड़ी के तौर पर इतने शानदार करियर के बाद.

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि मेहनत, कार्यकुशलता और हर किसी से पहले टीम को रखने वाले करियर के अंत के मौके पर मेरी बधाइयां कबूल कीजिए. उन्‍होंने कहा कि आप जैसे ही रिटायर हो रहे हैं आपकी जर्सी नंबर-99 को काफी मिस किया जाएगा.

इसे भी पढें:- Gold Price Today : वेडिंग सीजन में सस्‍ता हुआ सोना, चांदी के कीमतों में भी आई नरमी


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *