Mumbai: मुंबई के गोरेगांव पश्चिम स्थित भगत सिंह नगर में एक घर में आज शनिवार को तड़के करीब तीन बजे आग लग गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. घर में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने भी आग पर काबू पा लिया, लेकिन घर में सो रहे तीनों लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, जिसमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है.
सुबह 3 बजकर 6 मिनट पर मिली सूचना
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह मुंबई के गोरेगांव इलाके में आग लगने का मामला सामने आया. यहां भगत सिंह नगर में एक रिहायशी इमारत में आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक प्रभावित एक मंजिला इमारत राजाराम लेन में स्थित है. मुंबई फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना सुबह 3 बजकर 6 मिनट पर मिली थी. अधिकारियों ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर बिजली की वायरिंग और घरेलू सामान तक ही सीमित थी. हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पा लिया था.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान हर्षदा पावस्कर (19), कुशल पावस्कर (12) और संजोग पावस्कर (48) के रूप में हुई है. अधिकारियों के अनुसार, तीनों को गंभीर रूप से जलने की चोटें आई थीं. आग लगने के सटीक कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. हालांकि शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग बिजली की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें:-मकर संक्रांति कब है? 14 या 15 जनवरी—जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व