नई दिल्ली। पीएम मोदी बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर का दौरा करेंगे और शहर में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे तथा एक पीजीआई उपग्रह केंद्र सहित 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे बेहद खास होने वाला है, क्योंकि दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा तक के सफर का समय अब घटकर आधा रह जाएगा, जिससे देशभर के लोगों को फायदा पहुंचेगा।
पीएम मोदी बुधवार को दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे, जिससे प्रमुख सिख धार्मिक स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी और साथ ही माता वैष्णो देवी पहुंचना भी आसान हो जाएगा। 669 किमी लंबी इस सड़क को लगभग 39,500 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे कटरा में प्रमुख सिख धार्मिक स्थलों सुल्तानपुर लोधी, गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, तरनतारन और वैष्णो देवी के पवित्र हिंदू मंदिर को जोड़ेगा। एक्सप्रेस-वे हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू और कश्मीर के राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अंबाला, चंडीगढ़, मोहाली, संगरूर, पटियाला, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, कठुआ और सांबा जैसे प्रमुख आर्थिक केंद्रों को भी जोड़ेगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पूरे देश में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए पीएम मोदी द्वारा लगातार किए गए प्रयासों से पंजाब में कई राष्ट्रीय राजमार्गों की नींव रखी गई है। दिल्ली कटरा एक्सप्रेस-वे केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना को 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।