PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तरकाशी दौरे पर हैं. पीएम के देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. यहां पीएम मोदी मुखवा में गंगा आरती करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर शासन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी करीब 2 घंटे तक मुखवा में रहेंगे.
इस दौरे के बीच पीएम मोदी हर्षिल में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद फिर मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना करने के बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
निकाली जाएगी बाइक रैली
भारत चीन सीमा से सटे नेलांग, जादुंग, सोनम और अनछुए पर्यटन स्थलों में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए मोटरबाइक रैली और एटीवी-आरटीवी रैली को भी हर्षिल से फ्लैग ऑफ भी किया जाएगा. इसके अलावा, भारतीय सेना की तरफ से हर्षिल से जादुंग तक मोटर बाइक रैली निकाली जाएगी. वहीं, आईटीबीपी मुलिंग ला बेस तक ट्रैकिंग अभियान चलाएगी.
मुखवा का ऐतिहासिक महत्व
बता दें कि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 75 किमी दूर हर्षिल से 2 किलोमीटर की दूरी पर मुखवा गांव बसा है. मुखवा को मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल कहा जाता है जिसमें गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों सहित करीब 450 परिवार रहते हैं. गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो जाने के बाद शीतकाल के दौरान मां गंगा की मूर्ति 6 माह के लिए स्थापित की जाती है. 6 महीने में मुखवा गांव में काफी चहल पहल रहती है. कपाट खुलने के बाद पूरा गांव भव्य विदाई कार्यक्रम के साथ गंगा की भोग मूर्ति को लेकर गंगोत्री पहुंचता है.
ये भी पढ़ें:Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे होना पड़ेगा निराश, जानिए सभी राशियों का हाल