6 March 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 6 मार्च को फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन रोहिणी नक्षत्र और विष्कंभ योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
6 March 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. आपका कोई मित्र आपके घर आ सकता है. पारिवारिक समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें. आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा. आपको अपने खर्चों को कंट्रोल करने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि इसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा.
वृषभ राशि
आज आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. किसी नये प्रोजेक्ट पर आप काम कर सकते हैं. पारिवारिक मामलों को लेकर आपकी टेंशन बढ़ेगी. आपकी सेहत में कोई पुराना रोग उभर सकता है. आपको कामों को लेकर भाग दौड़ अधिक रहने वाली है. परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लग सकती हैं.
मिथुन राशि
आज आप कुछ नयी योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं. आपका बिजनेस पहले से बेहतर चलेगा. आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. आप किसी नए मकान आदि की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं. संतान की पढ़ाई लिखाई को लेकर आप कहीं बाहर किसी कोर्स के लिए भेज सकते हैं. आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी सुनने को मिल सकती है.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहने वाला है. आपकी ससुराल पक्ष किसी व्यक्ति से मुलाकात होगी. माता जी आपसे किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकती हैं. आपको कुछ समस्याओं का समाधान मिल सकता है. आपको अपने कामों को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा. आप किसी विरोधी के बातों में ना आए. आपके खर्चे बढ़ने से टेंशन भी बढ़े रहेंगे.
सिंह राशि
आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा होगा. आपको अपने कामों को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़े. भाई व बहनों से प्रॉपर्टी को लेकर कहा सुनी हो सकती है. किसी पुरानी डील के समय से फाइनल न होने से आपको कोई नुकसान हो सकता है. जल्दबाजी की आदत आपसे कोई गड़बड़ी करा सकती है.
कन्या राशि
आज आपके कुछ रूके हुए काम पूरे होंगे. आप अपने आवश्यक कामों को पूरा करने की कोशिश में जुटे रहेंगे. आपको किसी खर्च को लेकर टेंशन रहेगी. आपका मन परेशान रहेगा. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा. आपकी अपने पिताजी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है.
तुला राशि
आज आपको अपने कामकाज पर पूरा ध्यान देना होगा. आपका डूबा हुआ धन आपको मिल सकता है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों मे किसी बाहरी व्यक्ति के आने से खटपट होने की संभावना है. आपको अपने रिश्ते को बचाए रखना होगा. आप किसी को धन उधार ना दें. घर में खर्चो को आप थोड़ा कंट्रोल करें, क्योंकि उनके बढ़ने से आपके बेफिजूल के खर्च बढ़ेंगे.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. आपके मन में मानसिक शांति बनी रहेगी. आपको अपने कामों को कल पर टालने से बचना होगा. यदि आपको कोई नसों से संबंधित समस्या थी, तो वह उभर सकती है. लेनदेन के मामलों में किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा. आपको इंक्रीमेंट भी मिल सकता है. आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे. कुछ विरोधी आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे. जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, वह भी दूर होगी.
मकर राशि
आज आपके इन्कम के सोर्सो को बढ़ाने वाला रहेगा. आपको लेनदेन के मामले में पूरा ध्यान देना होगा. आपका कोई सहयोगी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है. आपका सहयोगी से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है. आप टेंशनों को लेकर परेशान रहेंगे. आप जीवनसाथी के साथ किसी वेकेशन पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको कोई मिल सकती है. बिजनेस की में कोई रुकी हुई डील भी फाइनल होगी. परिवार में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी. आप अपनी शौक मौज की चीजों की खरीददारी भी कर सकते हैं. आपकी साथ व सम्मान में वृद्धि होगी.
मीन राशि
आज आपके सेहत में उतार चढ़ाव बना रहेगा, जिससे आप थोड़ा परेशान रहेंगे. आपको बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध करने से बचना होगा. राजनीति में कार्यरत लोगो को अपने कामों को करने में कठिनाइयां आएंगी. आपका किसी पारिवारिक मामले को भी धैर्य रखकर निपटाने की आवश्यकता है. आप संतान को कोई जिम्मेदारी दे सकते हैं, जिसे वह समय रहते पूरी करेंगे.
इसे भी पढ़े:- भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, जानिए किस पार्टी में होंगे शामिल
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)