बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 फरवरी यानि कल बिजनौर में होने वाली जनसभा की तैयारियों में अफसरों का अमला लगा रहा। शनिवार की सुबह से अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भागदौड़ में लग गए। सवेरे से ही डीएम उमेश मिश्रा और एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर डेरा डाल लिया।
युद्घस्तर पर हैलीपेड को बनाए जाने का काम शुरु कराया गया। वहीं वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने शहर के ऊपर उड़ान भरकर भौगोलिक सहित अन्य पहलुओं का जायजा लिया। अन्य तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिए। एडीजी बरेली जोन और डीआईजी ने बिजनौर पहुंचकर सुरक्षा के लिए किए जाने वाले इंतजामों को परखा।
सात फरवरी को बिजनौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वर्धमान कॉलोज में चुनावी जनसभा होनी है। उनके काफिले में आने वाला एक हैलीकॉप्टर आईटीआई जबकि दो वर्धमान कॉलेज में ही उतरेंगे।