राजस्थान। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को राज्य में मजबूत कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस महानिरीक्षक और जिला पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी निष्पक्षता और सकारात्मक सोच के साथ काम करें, ताकि राजस्थान पुलिस देश में पहले नंबर पर रहे।
उन्होंने कहा कि राज्य में मजबूत कानून व्यवस्था और जवाबदेह सुशासन राज्य सरकार का मूल मंत्र है। राज्य में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है और इसे हकीकत में बदलने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षकों की है।
इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने निर्देश दिया कि सभी जिला एसपी कानून की रक्षा, अपराधों की प्रभावी रोकथाम और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में विकास और निवेश की स्थिति उसकी कानून व्यवस्था पर निर्भर करती है।
उन्होंने कहा कि जिले के पुलिस अधीक्षकों की जिम्मेदारी है वे राज्य में शांति और सद्भाव का माहौल बनाए रखें साथ ही पुलिस की स्वच्छ और निष्पक्ष छवि पेश करें।