उत्तराखंड। राज्य बनने के बाद 1 अप्रैल 2001 को अस्तित्व में आए उत्तराखंड वन विकास निगम को कंपनी एक्ट में लाने की तैयारी है। इसके लिए शासन स्तर पर कवायद शुरू हो गई है। इस संबंध में शासन की ओर से वन विकास निगम प्रबंधन से प्रस्ताव मांगा गया था, जिस पर बीती 28 फरवरी को पहले दौर की चर्चा भी हो चुकी है।
सरकार निगम को कंपनी बनाने जा रही है। इससे कर्मचारियों की बेचैनी बढ़ गई है। उधर शासन स्तर पर हुई बैठक में निगम को कंपनी एक्ट में लाने से होने वाले नफा-नुकसान पर चर्चा की गई। लेकिन किन्हीं कारणों से बैठक पूरी नहीं हो पाई और इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।
शासन के सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों के विरोध को देखते हुए अभी इस मामले को गुपचुप तरीके से अंजाम दिया जा रहा है, हालांकि प्रस्ताव में निगम को कंपनी एक्ट में लाने के बाद होने वाले नफा-नुकसान का आकलन किया जा रहा है।