नई दिल्ली। भारतीय नौसेना को एक निजी भारतीय कंपनी इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड (EEL) की ओर से पहली बार पानी के नीचे पनडुब्बी-रोधी युद्ध रॉकेट के लिए पूरी तरह से स्वदेशी निर्मित फ्यूज प्राप्त हुआ है। ईईएल के सीएमडी एसएन नुवाल ने फ्यूज की पहली खेप भारतीय नेवी के वाइस चीफ वाइस एडमिरल एसएन घोरमाडे को सौंपी है। यह पहली बार है जब भारतीय नौसेना ने भारतीय निजी क्षेत्र की कंपनी को पानी के नीचे चलने वाले गोला-बारूद की आपूर्ति का ऑर्डर दिया है। इसकी जानकारी भारतीय नौसेना की ओर से दी गई है।