पुलवामा और शोपियां में जल्द लगेंगी कंपनियां, स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार
जम्मू-कश्मीर। अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर घाटी के आतंकवाद ग्रस्त रहे इलाकों में भी निवेशक उद्योग लगाने की दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। जिंदल स्टील जैसे बड़े औद्योगिक घराने से कश्मीर घाटी में बड़ा उद्योग लगाने का प्रस्ताव मिल चुका है, वहीं आतंकवाद के गढ़ रहे पुलवामा और शोपियां में निवेशकों ने कृषि, बागवानी, दूध प्रसंस्करण इकाईयां और सीए स्टोर खोलने में रुचि दिखाई है। निवेशकों की मांग पर उद्योग विभाग इसी माह पुलवामा और शोपियां में पांच हजार कनाल जमीन का आवंटन करने जा रहा है। इसकी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल प्रशासन व उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से निवेशकों के लिए औपचारिक प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है। इसके अलावा निवेशकों को उत्पाद के लिहाज से निवेश की संभावनाओं से अवगत करवाया गया है। जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन और केंद्रीय औद्योगिक विकास योजना की घोषणा के बाद कश्मीर के आतंकवाद ग्रस्त रहे पुलवामा और शोपियां में औद्योगिक भूमि की मांग बढ़ी है। पुलवामा में पहले ही जिंदल स्टील समूह उद्योग लगाने की तैयारी कर रहा है।