झारखंड। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रांची में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा और टॉस शाम साढ़े छह बजे होगा। इस मैच में भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया नए टी-20 कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ के युग की सीरीज जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम पलटवार करके सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी। पहले मुकाबले में शीर्ष क्रम के अच्छे प्रदर्शन और डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी से भारतीय टीम साउदी की टीम के खिलाफ पांच विकेट से जीतने में सफल रही और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय कप्तान रोहित को इस सीरीज के बाद ढाई हफ्ते का ब्रेक मिलेगा चूंकि वह पूरी टेस्ट सीरीज में इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आराम करेंगे। ऐसे में वह यहां रांची में ही सीरीज जीतने का प्रयास करेंगे, ताकि 21 नवंबर को कोलकाता में होने वाले अंतिम टी-20 मुकाबले में टीम दबाव रहित होकर क्लीन स्वीप करने के लिए खेले। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 में मुकाबला बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 18 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों ने 9-9 मैच जीते हैं। कीवी टीम के खिलाफ भारत के रोहित शर्मा सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 मैचों में भारत के लिए सबसे अधिक 400 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं।