Ranji Trophy: रणजी टूर्नामेंट में कोहली और राहुल नहीं होंगे शामिल, BCCI को दी जानकारी

Ranji Trophy: हाल ही में हुए बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में कहा बया था कि बडें खिलाडियों को भी रणरजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए, जिसके बाद विराट को‍हली के भी इस खेल में नजर आने की खबर थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जिसकी वजह है उनकी चोट को बताई जा रही है.

बता दें कि रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड 23 जनवरी से शुरू हो रहा है. ऐसे में वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली की गर्दन में दर्द है और उन्होंने इसके लिए हाल ही में इंजेक्शन भी लिया था. वहीं, इसके बारे में कोहली ने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बता दिया है कि उन्हें अभी भी दर्द है और इसी कारण वह दिल्ली-राजकोट वाले मैच में नहीं खेलेंगे.

हालांकि इससे पहले कोहली ने आखिरी बार साल 2012 में रणजी मैच खेला था, जिसके बाद उन्‍होंने कोई घरेलू क्रिकेट नहीं खेला. वहीं, अब 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है. ऐसे में देखना ये है कि विराट कोहली इस चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्‍सा बन पाते है या नहीं.  

केएल राहुल भी बाहर

रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया से केवल विराट ही नहीं बल्कि केएल राहुल भी रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. क्‍योंकि उनकी भी कोहनी में चोट लगी है, जिसके वजह से वो कर्नाटक और बेंगलुरू के मैच भी नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में कोहली और राहुल दोनों रणजी ट्रॉफी से बाहर हैं. वहीं रोहित शर्मा के भी खेलने पर अब तक स्थिति साफ नहीं है. हालांकि ऋषभ पंत का रणजी ट्रॉफी खेलना फाइनल माना जा रहा है. क्‍योंकि उन्‍होंने इस मामले में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को जानकारी दे दी है.

इसे भी पढें:-UP Weather: यूपी में दो दिन के लिए बारि‍श का अलर्ट, लखनऊ समेत कई जिलों में छाएगा घना कोहरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *