UP Weather: यूपी में दो दिन के लिए बारि‍श का अलर्ट, लखनऊ समेत कई जिलों में छाएगा घना कोहरा

UP Weather: यूपी में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है. इस दौरान कहीं कोहरा तो कही घना कोहरा बने रहने उम्‍मीद है. इसके साथ ही बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. दरअसल, मौसम विभाग ने 21 से 23 जनवरी तक हल्का कोहरा और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

वहीं, इसके अलावा पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार को घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें इनमें सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, आगरा व मथुरा शामिल हैं.

कोहरे का यलो अलर्ट जारी

जबकि गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद, संबल, बदायूं, एटा, फर्रुखाबाद, औरैया, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बहराइच, अंबेडकरनगर, जौनपुर, सुलतानुपर, प्रयागराज, गोंडा, बलरामपुर श्रावास्ती समेत कई जिलों में होहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

सबसे ठंडा रहा ये शहर

इस दौरान शाम और सुबह के समय लोगों से वहनों के प्रयोग में सावधानी बरतने की अपील भी की गई है. दरअसल, शनिवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान इटावा में सबसे कम छह डिग्री सेल्सियस रहा और सबसे अधिक लखीमपुर खीरी में 11 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान फतेहपुर में सबसे कम 16.6 डिग्री सेल्सियस व सबसे अधिक बहराइच में 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों के आज का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *