शानदार फीचर्स के साथ Realme GT Neo 5 लॉन्च

गैजेट्स। स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने अपने नए Realme GT Neo 5 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन को 0 से 100 फीसदी तक चार्ज होने में 10 मिनट से भी कम समय लगेगा। वहीं फोन 20 फीसदी मात्र 80 सेकेंड में चार्ज होगा। फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K डिस्प्ले और दमदार कैमरा भी मिलता है। बता दें कि फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। तो चलिए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…

कीमत :-

Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन पर्पल, व्हाइट और ब्लैक ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन दो चार्जिंग वेरियंट 150W फास्ट चार्जिंग और 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आता है। 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme GT Neo 5 के 16 GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 3,199 (लगभग 39,000 रुपये) है। वहीं 16 GB के साथ 1 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 3,499 (लगभग 42,600 रुपये) है।

वहीं फोन के 150 वाट वाले वेरियंट के 8 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,499 (लगभग 30,400 रुपये), 12 GB के साथ 256 GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,699 (लगभग 32,900 रुपये) और 16 GB के साथ 256 GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,899 (लगभग 35,200 रुपये) है।

स्पेसिफिकेशन :-

फोन को  6.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जो कि 1.5K, 10-बिट डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट, (2772×1240 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 100 प्रतिशत DCI-P3 कवरेज और 1,500Hz की टच सैंपलिंग रेट मिलती है। फोन में  Android 13 आधारित Realme UI 4.0 मिलता है। रियलमी जीटी नियो 5 को फ्लैगशिप ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और 16 GB तक रैम के साथ 1 टीबी तक स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोन में Adreno GPU 730 मिलता है।

कैमरा :-

फोन के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। फोन में Sony IMX 890 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सैमसंग S5K3P9 सेंसर के साथ मिलता है।

बैटरी :-

फोन में 240 वाट और 150 वाट फास्ट चार्जिंग ऑप्शन मिलते हैं। फोन के 240W वर्जन में 4,600 एमएएच बैटरी और 150W वर्जन में 5,000 एमएएच बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि फोन को 240W चार्जिंग से 80 सेकंड में 0 से 20 प्रतिशत, 4 मिनट में 50 प्रतिशत और 10 मिनट से कम समय में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *