नौकरी। एनटीपीसी सीबीटी-2 परीक्षा का आयोजन 9 मई और 10 मई 2022 को किया जा रहा है। बोर्ड ने कुछ दिनों पहले ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र रेलवे के क्षेत्रवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द डाउनलोड कर लें। एनटीपीसी की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 65 विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की थी साथ ही विशेष ट्रेन की आवाजाही वाले शहरों की सूची भी जारी की गई थी। हालांकि उम्मीदवारों को टिकट के पैसे स्वयं ही जमा करने पड़ेंगे। इसमें किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।
परीक्षा के दौरान इन बातों का रखें ख्याल-
- परीक्षा केंद्र पर समय से थोड़ा पहले ही पहुंचे।
- अपने साथ एक वैद्य पहचान पत्र और फोटो जरूर रखें।
- प्रवेश पत्र को अपने साथ लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, क्योंकी बिना इसके केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
- परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना न भूलें।
- परीक्षा में कोई भी नकल सामग्री या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर न जाएं।
- प्रश्न को अच्छे से पढ़ें-समझें फिर उत्तर दें।