भर्ती। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मैनेजर, मेडिकल ऑफिसर, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन सहित कई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SAIL की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के द्वारा 158 पदों को भरा जाएगा। तथा इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल, 2023 है। जो उम्मीदवार पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, वे योग्यता के अनुसार 24 अप्रैल से पहले ही आवेदन कर लें।
पदों की संख्या
मैनेजर (कोयला, कोक और केमिकल – 1 पद
मैनेजर (सिविल और स्ट्रक्चरल) – 2 पद
मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) – 2 पद
मैनेजर (मैकेनिकल) – 2 पद
मैनेजर (टेक्नोलॉजी- आयरन एंड सिंटर/स्टील/रोलिंग मिल) – 2 पद
मेडिकल ऑफिसर (ई-1) – 5
कंसल्टेंट (ई-3) – 10 पद
ऑपरेटर-कम-तकनीशियन (ट्रेनी) (S-3**) -73 पद
अडेंडेंट-कम-तकनीशियन (ट्रेनी) (S-1**) – 40 पद
ऑपरेटर-कम-तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेशन) (एस-3) – 13 पद
अडेंटेंड-सह-तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेशन) (S-1) – 7 पद
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों के माध्यम से किया जाएगा। इसकी जानकारी योग्य उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड/कॉल लेटर, ईमेल/एसएमएस और सेल की वेबसाइट के द्वारा दे दी जाएगी। अगर लिखित परीक्षा होगी, तो कॉल लेटर सेल की वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।
आवेदन शुल्क
SAIL भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ₹700/- है और प्रोसेसिंग शुल्क ₹200/- है। उम्मीदवारों को लागू आवेदन और प्रसंस्करण शुल्क के अतिरिक्त बैंक शुल्क, यदि कोई हो, तो भुगतान करना होगा।