जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के सांबा, पुंछ सहित चार जिलों में अतिरिक्त जिला न्यायालय बनाने की मंजूरी दी गई है। प्रशासनिक परिषद की बैठक में इनके गठन पर मुहर लगाई गई। जम्मू संभाग में सांबा और पुंछ, जबकि कश्मीर संभाग में बांदीपोरा और गांदरबल में अतिरिक्त जिला कोर्ट स्थापित होंगे। इन अदालतों के लिए 40 अतिरिक्ति पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई है। प्रत्येक अदालत के लिए 10 पद होंगे। इन अदालतों के लिए सालाना 258.245 लाख रुपये वेतन और 21.657 लाख रुपये का एनपीएस भी मंजूर किया गया है। यह फैसला जम्मू और कश्मीर की जनसंख्या में क्रमिक वृद्धि के चलते न्यायिक कार्य भार बढ़ने पर लिया गया है। आम जनता की ओर से भी इसकी मांग उठाई जा रही थी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया।