टेक्नोलॉजी। आज के समय में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है। आप स्मार्टफोन की मदद से अपने कई काम एक क्लिक में कर लेते हैं। वहीं इन सब कामों को करने के लिए स्मार्टफोन में एप की भी जरूरत पड़ती है, जिन्हें आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ एप ऐसे भी हैं, जो आपके मोबाइल के लिए खतरनाक हो सकते हैं? शायद नहीं,
लेकिन जालसाजों ने कुछ ऐसे एप तैयार किए हैं, जिनके जरिए वो आपकी बैंकिंग जानकारी चुराकर चपत लगाने का काम करते हैं, तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से एप हैं, जिन्हें आपको अपने मोबाइल से तुरंत हटा देना चाहिए…
मुफ्त वाले एंटी वायरस:- आजकल लोग अपने मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के एंटी वायरस एप इंस्टॉल करते हैं, जबकि ये एप आपके मोबाइल में खतरा बढ़ा सकते हैं। इसलिए इन एप को डाउनलोड करने से बचें, नहीं तो ये आपके मोबाइल को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
फ्लैश लाइट एप:- अपको बता दें कि फ्लैश लाइट एप में कई तरह के फीचर मौजूद होते हैं। लेकिन आप शायद ये नहीं जानते होंगे की ये एप आपकी कई गोपनीय जानकारी चुराकर इनका गलत इस्तेमाल तक करते हैं। इसलिए आप इन्हें डाउनलोड करने से बचें।
कीबोर्ड एप:- जब आप मोबाइल खरीदते हैं, तो उसमें पहले से कीबोर्ड मौजूद होता है। हालांकि ये नॉर्मल कीबोर्ड होता है, जिसके कारण लोग अपने मोबाइल में अलग से कीबोर्ड जोड़ते हैं। लोग ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि उन्हें नए इमोजी और नए राइटिंग स्टाइल वाले कीबोर्ड मिल पाए। लेकिन आप ये भूल जाते हैं कि जो कीबोर्ड एप आपने अलग से अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया है, वो आपके आईडी पासवर्ड जैसी चीजों को चुरा सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे एप से बचकर रहे हैं।