नई दिल्ली। इस वर्ष गर्मी के सीजन में भी बारिश का दौर जारी है। वहीं इस बार मई महीने की शुरुआत भी सुहावने मौसम के साथ हुई है। राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्य में हुई बारिश ने लोगों को एक बार फिर से ठंड का एहसास करा दिया है। वहीं कई जगहों पर आई कल की आंधी-बारिश ने आफत मचा दी। बता दें कि बिहार के बेगूसराय में तूफान के बीच पेड़ ढहने से 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हुए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यो में एक से लेकर चार मई तक बारिश होने से सुहावना मौसम बने रहने के आसार है।
यहा आंधी-बारिश बनी आफत
कल की आंधी और बारिश कई जगहों पर आफत के रूप में सामने आई। बिहार के बेगूसराय में तूफान के बीच पेड़ ढहने से 2 की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। इन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मौके पर जाकर पीड़ितों का हाल जाना है। वहीं बुलढाणा में दरिया के उफान में मवेशी बह गए। जबकि सिहोर में बड़े-बड़े ओले गिरे हैं। इतना ही नहीं बागेश्वर में भी मूसलाधार बारिश का कहर बरपा है। जहां बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं किसानों को बहुत नुकसान हुआ है।
बिजली गिरनें से टीएमसी कार्यकर्ता की मौत
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में रविवार को बारिश के दौरान बिजली गिरने से तृणमूल कांग्रेस के 40 वर्षीय एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। वहीं, कम से कम 25 अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना टीएमसी की एक रैली के दौरान हुई जिसे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने संबोधित किया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को आयोजन स्थल के समीप एक पेड़ पर बिजली गिर गई, जिससे साबिर मलिक घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘टीएमसी के कुछ कार्यकर्ताओं ने बारिश आने पर पेड़ के नीचे आश्रय ले लिया था। पेड़ पर बिजली गिरने के बाद मलिक की मौत हो गई तथा 25 अन्य घायल हो गए।
यहां होगी हल्की बारिश
आईएमडी के मुताबिक, 1 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का संभावना है। इसके साथ ही 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में ओला गिरने की संभावना है। वहीं, हरियाणा के गोहाना और यूपी के कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, मेरठ, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने तीन मई तक तमिलनाडु और कर्नाटक के कई हिस्सों में तेज बारिश की उम्मीद जताई है। इसके अलावा केरल में भी अगले 4 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के जयपुर, भरतपुर,अजमेर, बीकानेर व जोधपुर के कुछ इलाको में बारिश के साथ हवाएं चलने का आसार है। वहीं जयपुर और यूपी के भी कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओला गिरने के आसार हैं।
कई जगहो पर ‘ऑरेंज अलर्ट‘ जारी
बता दें कि शिमला में भी आने वाले कुछ दिनों तक बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। आईएमडी भोपाल केन्द्र के मुताबिक जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में आज बारिश की संभावना है. इसके अलावा विभाग ने कई इलाकों में बारिश के चलते ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।