उमेश पाल हत्याकांड में नया खुलासा, हत्या के लिए गुड्डू मुस्लिम ने दिल्ली से मंगाए थे असलहे

प्रयागराज। उमेश में हत्‍याकांड में नया खुलासा हुआ है। उमेश पाल की हत्या के लिए जिन असलहो का इस्‍तेमाल किया गया था, वो दिल्‍ली से मंगाए गए थे। इन असलहों का इंतजाम पांच लाख के इनामी अपराधी गुड्डू मुस्लिम ने किया था। उसने अंतरराज्यीय असलहा तस्कर के जरिए यह हथियार मंगाए थे। इसका खुलासा खुद असलहा सप्लाई करने वाले तस्कर अवतार सिंह और दिल्ली में पकड़े गए असद के तीन पनाहगारों ने किया है।

इस मामले में दिल्ली पुलिस को भी गुड्डू मुस्लिम की तलाश है जिसने उसके घर पर नोटिस भी चस्पा किया है। दिल्ली पुलिस ने मार्च में अवतार सिंह नाम के असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया। था। वह अंतरराज्यीय असलहा तस्कर है। जिसके तार न सिर्फ दिल्ली बल्कि कई के अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं।

जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवतार सिंह से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ दिनों पहले ही उसने खालिद और जीशान नाम के दो युवकों को 10 विदेशी असलहे सप्लाई किए थे। 28 मार्च को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिद और जीशान को शेख सराय इलाके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिस्टल और मैगजीन बरामद की।

इसके बाद उनकी निशानदेही पर 31 मार्च को दिल्ली से ही जावेद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया। तीनों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया था कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद का बेटा असद और उसका साथी गुलाम दिल्ली पहुंचे थे। उनकी मदद से ही काफी दिनों तक यहीं छिपे रहे।

असलहा सप्लायर अवतार के जरिए गुड्डू ने मंगवाए थे 10 असलहे

नौ अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चारों को असलहा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूछताछ में तीनों ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्‍होंने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम ने असलहा सप्लायर अवतार के जरिए उनसे 10 असलहे मंगवाए थे। असलहे क्यों मंगवाए, इस सवाल पर उनका कहना था कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई।

यह जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस भी गुड्डू मुस्लिम की खोज में जुट गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की तरफ से गुड्डू मुस्लिम के नाम एक नोटिस भी जारी किया गया। इस नोटिस में लिखा है कि आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं। जिसके आधार पर उससे पूछताछ की जानी है। नोटिस में 25 अप्रैल को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के कार्यालय में उपस्थित होकर बयान दर्ज करने को भी निर्देशित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *