Sports Awards 2024: राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान, मनु भाकर-डी गुकेश सहित 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्‍न

Sports Awards 2024: भारतीय खेल मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में पेरिस ओलंपिक में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर और विश्व शतरंज चैंपियनशिप के विजेता भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सहित चार खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

17 जनवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी सम्‍मानित

बता दें कि 17 जनवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में विजेताओं को सम्मानित करेंगी.  इस दौरान मनु और गुकेश के अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालंपियन प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा.

खेल मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि समिति की सिफारिशों और सरकार की जांच के आधार पर खिलाड़ियों, कोच, विश्वविद्यालयों को पुरस्कार देने का फैसला किया गया है.

34 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार 

मंत्रालय के मुताबिक, खेल रत्न के अलावा 34 खिलाड़ियों को 2024 में खेलों में उत्कृट प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें एथलीट सुचा सिंह और पैरा तैराक मुरलीकांत राजाराम पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड लाइफटाइम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. जबकि बेहतर कोचिंग देने के लिए पांच लोगों को द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलेगा, जिसमें बैडमिंटन कोच एस मुरलीधरन और फुटबॉल कोच अरमांडो एगनेलो कोलाको को लाइफटाइम वर्ग में शामिल किया गया है.

इसके अलावा, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार मिलेगा. वहीं, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय को ओवरऑल यूनिवर्सिटी विजेता के तौर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्रॉफी मिलेगी. इसके अलावा, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फर्स्ट रनरअप और अमृतसर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी सेकेंड रनरअप रही.

इसे भी पढें:-RBI: प्राइवेट बैंकों के लिए खतरें की घंटी, 25 फीसदी कर्मचारी छोड़ रहे नौकरी, क्या होगा इसका परिणाम


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *