हिमाचल प्रदेश। उपचुनाव के बाद राज्य सचिवालय में सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक हुई। कैबिनेट ने राज्यपाल को प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 10 से 15 दिसंबर 2021 तक धर्मशाला में आयोजित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया है। इसमें पांच बैठकें होंगी। पिछले साल यह शीत सत्र कोविड संक्रमण बढ़ने के कारण निलंबित किया गया था। कैबिनेट ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 21 नवंबर से जनमंच कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया है। कोविड के कारण जनमंच कार्यक्रम बंद कर दिए गए थे। 21 नवंबर को ये कोविड प्रोटोकॉल के तहत होंगे।