ओडिशा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर पर साफ-सफाई की व्यवस्था और ट्रेनों के संचालन की जानकारी भी ली। अचानक से वे कंट्रोल रूम भी पहुंच गए और कर्मचारियों से उनके काम के बारे में पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने रेलेव स्टेशन पर ही चार और बिस्किट भी खाए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के झारसुगुडा में दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) और पूर्वी तट रेलवे (ईसीओआर) के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी की। बैठक में एसईआर और ईसीओआर की महाप्रबंधक अर्चना जोशी के अलावा एसईआर, ईसीओआर और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान अधिकारी भी मौजूद रहे।