जम्मू-कश्मीर। फलों और सब्जियों को अधिक समय तक सुरक्षित रखने के लिए जम्मू के तालाब तिल्लो में अत्याधुनिक कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जाएगा। इसकी क्षमता पांच हजार मीट्रिक टन की होगी, जिसमें कई चैंबर होंगे। यह कोल्ड स्टोरेज आठ महीने में बनकर तैयार होगा। यह फैसला उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक परिषद की बैठक में किया गया।
प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला कोल्ड स्टोरेज होगा। जिसमें ताजे फलों व सब्जियों को अधिक समय तक सुरक्षित रखा जा सकेगा। इसके निर्माण पर 2646.73 लाख रुपये खर्च होंगे। इससे कृषि व बागवानी उत्पादों को तोड़ने के बाद होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा और अधिक दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकेगा।
इससे किसान औने-पौने दाम में इन उत्पादों को बेचने से भी बच सकेंगे। पिछले दो साल में सरकार ने कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों को बढ़ावा दिया है। किसानों की आय बढ़ाने, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कर आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया है।
अब तक 1.98 मीट्रिक टन क्षमता की निजी क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना की गई है जो केवल एक फसल के लिए है। नई व्यवस्था से जम्मू संभाग में विभिन्न फलों और सब्जियों को सुरक्षित रखा जा सकेगा।