बिजनेस। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को सेंसेक्स 461 अंक फिसलकर 61500 के नीचे पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 18300 के नीचे पहुंच गया। शुक्रवार को बैंक निफ्टी 43300 के नीचे पहुंच कर बंद हुआ।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में सुबह से ही उठापटक दिखी। गिरावट के साथ खुलने के बाद बाजार हरे निशान पर लौटा पर फिर मुनाफावसूली हावी हो गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 461 अंकों की गिरावट के साथ 61,337 अंकों पर जबकि निफ्टी 146 अंक फिसलकर 18269 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार करते दिखे। बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, एनर्जी, मीडिया, रियल एस्टेट, इंफ्रा सभी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी हावी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 6 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं जबकि 44 शेयरों में गिरावट रही।