वाराणसी। वाराणसी में चल रहे काशी तमिल संगमम का आज अंतिम दिन है। समापन समारोह को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीएचयू पहुंचे। इससे पहले वाराणसी एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया।
दोनों नेताओं के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए। केंद्रीय गृहमंत्री करीब ढाई घंटे तक शहर में रहेंगे, फिर लौट जाएंगे। तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी भी काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में मौजूद हैं।
अमित शाह का बनारस दौरा कई मायनों में अहम:
पूर्वांचल की सियासी नब्ज पर खास पकड़ रखने वाले गृहमंत्री व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह निकाय चुनाव की गहमागहमी के बीच वाराणसी पहुंचे हैं। निकाय चुनाव के बीच गृहमंत्री का बनारस आना कई मायनों में अहम है। इस दौरान महापौर के टिकट को लेकर संशय खत्म होने के आसार हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि गृहमंत्री की मौजूदगी में महापौर के लिए पार्टी का चेहरा तय हो जाएगा। इसके बाद संगठन की ओर से नाम की घोषणा की जा सकती है।