टी-20 विश्व कप: सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हो सकता है भारत का सामना
स्पोर्ट्स। टी-20 विश्व कप में भारत को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की राह मुश्किल हो गई है। अब भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अपने बाकी बचे चारों मैच जीतने होंगे। इनमें से अगर टीम इंडिया अगर कोई मैच भी हारती है, तो सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी। चारों मैच जीतने पर टीम इंडिया का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या वेस्टइंडीज से हो सकता है। भारत का शेड्यूल अब क्या है:- पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारत को अब 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से, 3 नवंबर को अफगानिस्तान से, 5 नवंबर को स्कॉटलैंड से और 8 नवंबर को नामीबिया से भिड़ना है। भारत के लिए सबसे मुश्किल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में होने वाली है। टीम इंडिया टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड को कभी हरा नहीं पाई है। वहीं टीम की नजर मंगलवार को होने वाले न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच पर भी होगी। कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम:- न्यूजीलैंड अगर पाकिस्तान टीम को हरा देती है और भारत अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो ग्रुप में स्थिति एक जैसी हो जाएगी। वहीं, पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर जीत, भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। ऐसे में भारत-न्यूजीलैंड के बीच जीतने वाली टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेज बढ़ जाएंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि बाकी की तीन टीमें उतनी मजबूत नहीं हैं। भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें इन मैचों में दो-दो अंक अर्जित कर सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेंगी। न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा बेहद अहम:- पाकिस्तान और भारत दोनों अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है और फिर दोनों टीमें अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत हासिल करता है, तो पाकिस्तान 10 अंकों के साथ टॉप पर और भारत आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगा। ऐसे में दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और न्यूजीलैंड इसके बाद तीन मैच में जीत हासिल भी करता है तो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा। हालांकि अफगानिस्तान की टीम टी-20 क्रिकेट में कोई भी उलटफेर कर सकती है। यदि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को हराने में सफल हो गई और भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो स्थिति मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बाकी तीनों टीमों को हराने पर 8-8 अंक हो जाएंगे। इन हालात में सेमीफाइनल का टिकट नेट रन रेट से तय होगा, जिसमें कोई भी टीम आगे निकल सकती है। दूसरे नंबर पर रहे तो दूसरे ग्रुप की टॉप टीम से भिड़ना होगा:- भारत के दूसरे स्थान पर रहने पर उन्हें ग्रुप-1 की टॉप पर रहने वाली टीम से भिड़ना होगा। ग्रुप-1 में इसकी दावेदार तीन टीमें हैं। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज। विंडीज दो बार की टी-20 चैंपियन है। वहीं, इंग्लैंड फिलहाल उस ग्रुप में सबसे मजबूत टीम है। उनका पहले नंबर पर रहना तय माना जा रहा है। भारत इंग्लैंड को वार्म अप मैच में हरा चुका है। ऐसे में टीम एकबार फिर उन्हें हराकर फाइनल में जगह बना सकती है।