Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज तमिलनाडु के रामेश्वरम में अरिचल मुनाई पॉइंट पहुंचे. उन्होंने यहां सुबह-सुबह ही पूजा अनुष्ठान किया. कहा जाता है कि अरिचल मुनाई वही जगह है, जहां से लंका के लिए राम सेतु का निर्माण शुरू हुआ था.
Tamil Nadu: भजन संध्या में हुए शामिल
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ही तमिलनाडु (Tamil Nadu) दौरे पर पहुंचे थे. वहां उन्होंने तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगनाथस्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इसके साथ ही दोपहर में उन्होंने रामेश्वरम में रोड शो किया. बाद में प्रधानमंत्री रामेश्वरम के अग्नितीर्थम तट पर जाकर डुबकी लगाई और भगवान रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा की. इसके अलावा पीएम मोदी ने रामायण पाठ और भजन संध्या में भी हिस्सा लिया.
दरअसल तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगनाथस्वामी मंदिर और रामेश्वर के रामनाथस्वामी मंदिर का भगवान राम के जीवन से जुड़ाव है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान राम से जुड़े प्रमुख मंदिरों में दर्शन और पूजन कर रहे हैं. वहीं, आज भी पीएम ने रामेश्वरम के तट पर किया. बता दें कि यह पूजन भी उसी अनुष्ठान का हिस्सा है.
इसे भी पढ़े:-श्री राम के आराध्य भगवान शिव भी देखेंगे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम, काशी में होगा लाइव प्रसारण