नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत-बांग्लादेश जलमार्ग परियोजना को बढ़ावा देने के लिए 24 करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर की है। इस परियोजना के तहत दोनों देशों के बीच बहने वाली गोमती नदी में 10 छोटे बंदरगाह बनाए जाएंगे। इस पैसे से नदी की तलहटी से गाद को साफ किया जाएगा।
प्रस्तावित जलमार्ग त्रिपुरा के सेपाहीजाला जिले के सोनामुरा से बांग्लादेश के दाउदकांडी तक 93 किलोमीटर लंबा है। इस रूट को बहाल करने के लिए 15.5 किमी क्षेत्र में गाद की सफाई की जानी है।
राज्य परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल डारलोंग ने कहा कि 24.53 करोड़ रूपये से 10 छोटे बंदरगाह और गोमती नदी से गाद की सफाई की जाएगी। सीमा के आरपार जहाजों की सुचारु आवाजाही के लिए गाद की सफाई का ज्यादातर हिस्सा 14 किमी बांग्लादेश में है।
उन्होंने कहा कि केंद्र बांग्लादेश के हिस्से वाली नदी की गाद की सफाई का मुद्दा पड़ोसी देश की सरकार के सामने रखेगा। केंद्र ने इस साल मई के अंत तक दाउदकांडी से सोनामुरा तक 200 से 300 टन सामान ढोने की क्षमता वाली नौका की आवाजाही कराने का लक्ष्य रखा है।