नई दिल्ली। सरकार 5जी नेटवर्क का विकास करने की तैयारियों जुटी हुई है। देश में इसके जल्द शुरू होने को उम्मीद है। मंगलवार को दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा 5जी नेटवर्क का विकास अंतिम चरण में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी इस वर्ष अगस्त तक होनी की उम्मीद है। इंडिया टेलीकॉम वर्ष 2022 बिजनेस में स्वदेशी रूप से 4जी कोर नेटवर्क रेडियो नेटवर्क विकास किया है।
उन्होंने बताया कि 5जी नेटवर्क का विकास अंतिम चरण में है। अब हम 6जी मानक के विकास में भाग ले रहे हैं। ट्राई इस नई तकनीक को शुरू करने के बारे में दूरसंचार उद्योग से बात कर रहा है। वह अगले महीने अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है। वहीं दूरसंचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने सभी 6 लाख गांवों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है, जो वर्ष 2025 तक पूरा कर लेंगे।