नई दिल्ली। भारतीय सेना में जुलाई में शुरू होने वाले कोर्स के लिए 10+2 टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीईएस)-47 हेतु आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है। जो 23 फरवरी तक चलेगी। सेना द्वारा जारी टीईएस-47 अधिसूचना के अनुसार, कुल 90 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। टीईएस-47 कोर्स को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को सेना में लेफ्टीनेंट के रैंक पर स्थायी कमीशन दिया जाएगा। भारतीय सेना भर्ती के अंतर्गत आर्मी टीईएस-47 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सेना के भर्ती पोर्टल joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और पंजीकृत ईमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म की एक कॉपी सेव कर लेनी चाहिए। जिसे उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के दौरान अन्य डॉक्यूमेंट्स के साथ एसएसबी इंटरव्यू के समय प्रस्तुत करना होगा।
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई (मेन) 2021 में सम्मिलित हुए होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।