मुंबई। हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन के साथ रिलीज हुई देसी फिल्मों जनहित में जारी और 777 चार्ली में से जनहित में जारी का हाल ठीक नहीं है। हालांकि फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन अपनी कमाई में 60 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज करके
अपने निर्माताओं की आस बनाए रखी है, लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस की रेस में बने रहने के लिए रविवार को चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा। वहीं फिल्म ‘777 चार्ली’ को हिंदीभाषी दर्शकों ने ‘जनहित में जारी’ जितना प्यार भी नहीं दिया,
हां कन्नड़ में फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उधर सम्राट पृथ्वीराज’ का बॉक्स ऑफिस संघर्ष जारी है। तमिल फिल्म विक्रम का कलेक्शन रिलीज के नौवें दिन भी शानदार रहा। फिल्म भूल भुलैया 2 की चमक चौथे हफ्ते में भी कायम है।
जनहित में जारी:- अनुद सिंह ढाका, नुसरत भरूचा और परितोष त्रिपाठी स्टारर फिल्म जनहित में जारी शुक्रवार को सौ रुपये के टिकट रेट से रिलीज हुई थी। फिल्म जगत के लोगों का मानना है कि निर्माताओं का फिल्म को पहले दिन घटी दरों पर रिलीज करने का फैसला ही फिल्म पर भारी पड़ गया है। इससे दर्शकों में संदेश ये गया कि फिल्म ठीक नहीं है,
तभी इसके निर्माताओं ने इसके टिकट रेट घटाए हैं। हालांकि शनिवार को फिल्म ने बीते दिन के मुकाबले 60 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया, लेकिन फिल्म को रेस में बने रहने के लिए रविवार को चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा। 43 लाख रुपये की ओपनिंग से खुली इस फिल्म ने शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से शनिवार को 70 लाख रुपये कमाए हैं।
विक्रम:- इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 143.95 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें से हिंदी संस्करण की कमाई सिर्फ 2.85 करोड़ रुपये ही रही। फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 7.95 करोड़ की कमाई करते हुए 150 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। दूसरे शनिवार को शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने 13 करोड़ रुपये की कमाई की है।
भूल भुलैया 2:- फिल्म भूल भुलैया 2 चौथे हफ्ते में भी अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 92.05 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 49.0 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 21.40 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने चौथे शुक्रवार को 1.56 करोड़ रुपये की कमाई की थी। शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 2.70 करोड़ रुपये रहा। फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 167.41 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।