नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण काल में अमीरों की संपत्ति और गरीबों की गरीबी, इन दोनों में खासा इजाफा हुआ है। ऑक्सफैम इंडिया द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक एक तरफ पिछले वर्ष देश में अरबपतियों की संख्या में 40 लोगों की बढ़ोतरी हुई है। बीते वर्ष के अंत में भारत में अरबपतियों की संख्या 142 पर पहुंच गई, जो एक वर्ष पहले 102 थी। ऑक्सफैम के मुताबिक कोरोना काल में वर्ष 2020 में 4.6 करोड़ से अधिक लोग अत्यंत गरीबों की श्रेणी तक फिसल गए।
यूनाइटेड नेशंस के मुताबिक यह संख्या दुनियाभर में नए गरीबों की लगभग आधी है। ऑक्सफैम का कहना है कि मार्च 2020 से नवंबर 2021 के कोरोना काल में देश के अरबपतियों की कुल संपत्ति 23.14 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 53.16 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंची। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश का अर्थतंत्र अभी तक अमीरों को ज्यादा अमीर तथा गरीबों को ज्यादा गरीब बनाने वाला रहा है। विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संकट की अवधि में 16.3 करोड़ और लोग गरीबी रेखा के नीचे फिसल गए।